थाना शमशाबाद के एक गांव निवासी महिला शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे खेत मे शौच करने गई थी।तभी गांव का निवासी युवक गोविंद ने महिला को पीछे से बदनीयत से दबोच लिया।महिला ने घर पहुँचकर परिजनों को घटना बताई।महिला के परिजनों ने युवक की घर पहुँचकर उलाहना दिया।तो युवक के परिजन महिला के परिजनों के साथ मारपीट पर आमादा हो गए।तभी महिला ने थाना शमशाबादपुलिस से शिकायत की हैं