दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में मंगलवार की शाम लगभग सात बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय किशोरी घायल हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रन्नू गांव निवासिनि 13 वर्षीय पूजा कुमारी पुत्री शिवप्रसाद अपने घर में भोजन निकाल रही थी।