कछौना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कछौना कोतवाली के उप निरीक्षक सुरजीत यादव ने चतेरा में अवैध खनन में लगी एक जेसीबी को जब्त कर लिया।क्षेत्राधिकारी प्रवीण यादव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि चेतरा निवासी नीरज बिना किसी अनुमति के खनन करा रहा था। कार्रवाई के दौरान जेबीसी का चालक मौके से फरार हो गए उनकी तलाश हो रही।