पिंडवाड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है उपखंड क्षेत्र के वेस्ट बनास बांध , स्वरूप सागर बांध, कांदमरी बांध ,भुला,वालोरीया ,वासा, गंगाजलीया, मुनिया बांध ओवरफ्लो हो गई है वही नदी नाले उफान पर चल रहे हैं रोहिड़ा की सुकली नदी की उफान पर चल रही है जिससे रोहिडा से कोटडा जाने वाला मार्ग बंद हो गयाहै आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है