थाना शमशाबाद के गांव छिछौंनापुर पट्टी निवासी विजयपाल अपने बेटे की दवाई लेने बरेली जा रहे थे। फैजाबाद चौराहा के पास रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे।तभी तेज रफ्तार कार ने दिव्यांग विजयपाल को टक्कर मार दी।तभी दिव्यांग विजयपाल अपनी बैसाखियों सहित दूर जाकर गिर गए। कार में बैठे कुछ युवक उतरे और दिव्यांग को एक दुकान में उठाकर डाल दिया और कार लेकर चले गए।