उदयपुर जिले के कुंथवास पंचायत के धकड़ावला गांव में एक ही रात में 5 मासूमों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। ग्रामीणों ने मंगलवार शामो 6 बजे बताया कि परिवार को मदद की दरकरार है। बता दे की कभी हंसी-खुशी से गूंजता घर अब सन्नाटे से भर गया है। धकड़ावला गांव में एक ही रात में नियति ने ऐसा क्रूर वार किया कि पांच मासूमों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया।