नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 55 वर्षीय गनोरी राम की मौत हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया और घर-परिवार में कोहराम मच गया। गनोरी राम सुबह शौच कर घर लौट रहे थे। तभी नहर के पास टूटकर गिरा 11000 केवीए का हाईटेंशन तार उनकी राह में काल बनकर सामने आ गया। तार