चक्रधरपुर शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप भारत भवन के पीछे मैदान में रविवार शाम पांच बजे जलते कचरे के ढेर में एक व्यक्ति समीप जला हुआ शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि भारत भवन के पीछे मैदान की चारदीवारी के समीप कचरों के जलते ढेर से तेज दुर्गन्ध उठने लगी। इसके बाद स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो जलते कचरे के ढेर में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पाया।