शुकुलपुर ग्रामीण पथ पर गणपति क्लोरोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के पास से ग्रामीणों की सूचना पर फतुहा पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है। अधेड़ की मौत के कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फतुहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।