करनपुर दत्त तालाब में साथियों के साथ नहाने गये एक बच्चे की डूबने से मौत सूचना पर थाना अध्यक्ष ड्रोन कैमरा लेकर पहुंची तो तालाब के चारों तरफ ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई तो तालाब में बच्चे का शब उतर आते मिला मां रामकली के द्वारा जानकारी दी गई की मेरा बच्चा साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था जिसमें दो साथी घर लौट आए मेरा बच्चा उसमें डूब गया