रविवार की शाम चार बजे शौणडिक जयसवाल समाज चंदवा के द्वारा बुध बाजार ग्रीन फील्ड के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बुजुर्ग स्वर्गीय डोमन प्रसाद साहू 80 वर्ष प्रसिद्ध आढत वैसायी किरण बाबू 58 वर्ष एवं शौणडिक जयसवाल समाज के पूर्व सचिव बृजमोहन भगत 70 वर्ष तथा निरंजन लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी के निधन पर मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।