बनाकियां कलां में पति गया मजदूरी करने , पत्नी हुई लापता, पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर की गुमशुदगी दर्ज । पुलिस ने मंगलवार शाम 6 बजे दी जानकारी में बताया कि प्रार्थी इंद्रमल पिता शंकर लाल जटिया निवासी बनाकिया कला ने मंगलवार को इस आशय की रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह सोमवार सुबह करीब 10 बजे मजदूरी हेतु बानिणा गया था । उसकी पत्नी सीमा घर पर ही थी जो लापता हो गई।