धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत दक्षिणी टुंडी के बरवाटांड़ पंचायत में एक खौफनाक वारदार सामने आई है। यहां एक पति की हत्या कर घर में ही उसके शव को दफनाया दिया गया। पत्नी गांव वालों को यह झूठ कहती रही कि उसका पति सुरेश हांसदा उर्फ धनु काम करने बाहर चला गया है। आठ दिन बाद जब एक व्यक्ति उसके घर के अंदर गया तो वहां बदबू आ रही थी। उसने गांव वालों को इसकी .....