मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई शादियों की खुशियां अब बोझ बन चुकी हैं। कसरावद जनपद में चौदह अप्रैल दो हजार पच्चीस को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दो सौ छह जोड़ों ने विवाह के सात फेरे लिए थे। कार्यक्रम में नेताओं ने मंच सजाया, भाषण दिए और अपनी-अपनी पार्टी का बखान कर तालियां भी बटोरीं, जानकारी शनिवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।