कर्वी नगर पालिका क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग खोही में रास्ता बनवाए जाने की मांग कर मोहल्लेवासी आज मंगलवार के दो बार 12 डीएम कार्यालय पहुंचे हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उनके मोहल्ले में निकलने तक के लिए रास्ता नहीं है। जो रास्ता थी उसे भी बंद कर दिया गया है। उनकी मांग है,कि मोहल्ले में रास्ता बनवा जाए जिससे लोगों और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी न हो।