कुचामन के शिक्षिका प्रतिभा राठी की आंखों से दो नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी आएगी। जानकारी के अनुसार लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के द्वारा प्रतिभा राठी की मौत के बाद नेत्रदान करवाया गया। राम काबरा ने जानकारी देते हो बताया कि आई बैंक अजमेर के डॉक्टर भरत शर्मा एवं उनकी टीम ने नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया। राठी परिवार की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।