चरखी दादरी स्थित शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकेडमी में 25 व 26 अगस्त को जिला स्तरीय स्कूली कराटे ताई क्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एईओ प्रदीप सांगवान व ए,ई,ईओ सुनील सांगवान ने आज शनिवार को सायं 5 बजे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को लङको व. 26 अगस्त को लड़कियों की प्रतियोगिता होगी।