अजयगढ़ थाना परिसर में eDAR (Electronic Detailed Accident Report) व CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) के डेटा में आ रही भिन्नताओं को समाप्त करने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक आशीष कुशवाहा के द्वारा अजयगढ़ थाना और धरमपुर थाना प्रभारी, एसआई, एएसआई,प्रधान आरक्षक आरक्षक सहित पुलिस स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।