बसिया थाना क्षेत्र के कोनवीर भंडार टोली के समीप बीती रात्रि को कामडारा से कोलेबिरा 33 हजार की डेट लाइन बिजली तार को अज्ञात चोरों के द्वारा काट कर चोरी कर ली गई।गनीमत रही कि उस लाइन से बिजली की सप्लाई नहीं होती है वरना कुछ बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि समीप में ही घनी आबादी है और ग्रामीण अपने खेत की ओर सुबह-सुबह जाते हैं।