अथमलगोला थानान्तर्गत आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लूटकांड में फरार चल रहे गैंग के सक्रिय सदस्य कुणाल तिवारी को वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र से धर दबोचा है। मंगलवार की शाम 6 बजे थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और लगातार लूटकांड में सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।