हरदोई टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरंगापुर गांव में पत्नी की लात घूसों और ईटों से पीट कर हत्या करने वाले आरोपी पति को टड़ियावां पुलिस ने आलाकत्ल ईंट सहित गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि वादी रामासरे निवासी ग्राम धोबिया थाना पिहानी द्वारा थाने पर तहरीर पर तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।