घटना थाना इलाके के उमरिया सेमरा गांव की है जहाँ की रहने बाली भारती कुशवाहा के साथ ससुराल बालो ने मारपीट कर दी थी,,जिसको लेकर भारती के दोनों भाई बसंत पटेल और देवराज पटेल उसे लेने के लिये इंदौर से उमरिया सेमरा आये,,और मोटरसाइकिल पर अपनी बहिन और भांजे को लेकर जाने लगे,,तो भारती के ससुराल बालो के साथ इन लोगो की कहासुनी हो गई,और लाठी डंडे चलने लगे।