कूरेभार साघन सहकारी समिति पर किसानों की सुबह मंगलवार 9:00 बजे से खाद वितरण किया गया ,जिसके दौरान कुल 500 बोरी यूरिया खाद वितरण सचिव द्वारा किया गया, वहीं सचिव ने बताया कि यह खाद वितरण का कार्य आधार कार्ड पोस मशीन द्वारा वेरिफिकेशन करते हुए वितरण किया गया है और किसानों को लगभग 3 घंटे अपने नंबर का इंतजार, करना पड़ा