दमोह शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बढ़पुरा में आज रविवार शाम 6 से 7 बजे के बीच अचानक एक विद्युत DP में आग लग गई। घटना के बाद लोगों में हड़कंप के हालत निर्मित हो गए। जहां तत्काल ही लोगों ने घटना की सूचना दमकल एवं विद्युत विभाग की टीम को दी। लेकिन पल पल विकराल रूप ले रही आग को देखते हुए लोगों ने स्वयं आग बुझाने का प्रायश किया लेकिन आग नहीं बुझी।