सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत चंतोला गांव में घर के आंगन में बंधी बकरी को बनाया गुलदार ने अपना निवाला ग्राम प्रधान हीरा देवी ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की हैं। राइका देवतोली को स्कूल जाने वाले बच्चों में खौफ हिनौला गधेरे में उगी बढ़ी बढ़ी झाड़ियों से होकर जा रहे स्कूल पूर्व सैनिक राजेन्द्र खाती के आह्वान पर श्रमदान कर काटी हिनौला गधेरे की झाड़ियां।