जमुई जिले के चकाई प्रखंड में शुक्रवार को तीन बजे इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलाद-उन-नबी मनाया गया। चकाई जामा मस्जिद परिसर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। मदरसा रजाए मुस्तफा के मोहतमिम मो. कमरुद्दीन की देखरेख में यह जुलूस आयोजित किया गया।प्रखंड के चकाई, गंगारायडीह, हेठचकाई, अंसारीमुहल्ला कई गांवों से मुस्लिम समुदाय के नौजवान,