नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के कारू बिगहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी महिला गुलशन देवी ने नीमचक बथानी थाना पहुंचकर मारपीट करने वालों के विरुद्ध नामजद आवेदन दी। इस संबंध में नीमचक बथानी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।