बुधवार को सूरजगढ़ा प्रखंड के कवादपुर एवं टोड़लपुर पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 6 बजे अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कवादपुर पंचायत में उच्च विद्यालय मानिकपुर में आयोजित शिविर में कुल 443 आवेदन प्राप्त किया गया. जबकि टोड़लपुर पंचायत के मुस्तफापुर ठाकुरबाड़ी में आयोजित शिविर में 375 आवेदन प्राप्त किया गया.