आरोन में ब्लॉक कॉलोनी निवासी रिंकू ओझा के 7 वर्षीय बेटे मेहुल ओझा की पैकिंग जूस पीने के बाद तबियत बिगड़ गई। 31 अगस्त को थाना में दर्ज शिकायत में पिता रिंकू ओझा ने कहा, 30 अगस्त शाम को भूजरिया स्वीट्स एंड बेकरी सदर बाजार आरोन में गणपति जी को लड्डू लेने गया। बच्चे ने जूस मंगा पीने के बाद तबियत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती किया है थाना में शिकायत की है।