धीना थाना क्षेत्र के जमुरखा स्थित बडौदा यूपी बैंक के तत्कालीन मैनेजर अमरेश लाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। शुक्रवार दोपहर पीड़ित रजत कुमार वर्मा ने डीएम को पत्रक दिया है। रजत कुमार वर्मा ने बताया कि 19-19 लाख का तीन लोन कराया गया था। लोन की एवज में तत्कालीन मैनेजर द्वारा 8-8 चेक लिया गया था, आरोप लगाया कि चेक से कुल ₹2520000 धोखाधड़ी की गई है।