बदायूं के रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउण्ड में द्वितीय अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरुष),कबड्डी जिमनास्टिक,फेसिंग,खोखो प्रतियोगिता वर्ष 2025 का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 ह्रदेश कठेरिया मौजूद रहै।