मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्ष आपस में पाटीदार बताई जा रहे हैं। पहले से चले आ रहे विवाद में और बच्चों के भी बात को लेकर के यह मारपीट हुई है। दोनों पक्ष से कई युवती महिला और पुरुष जख्मी हुए हैं। सबको इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है।