जानकारी गुरुवार शाम 5 बजे मिली केलवाड़ा और ऊनी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर पानी भरने की समस्या है। हाल ही में, भारी बारिश के कारण ऊनी गांव के पास राजमार्ग पर 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिया का काम अधूरा है जिससे करीब छः महीने से हाईवे वनवे चल रहा है। बारिश आने से काम बंद डला हुआ है।