डीसी मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी.टी.पी बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बड़ोना खुर्द तहसील रायुपर-रानी, जिला पंचकूला में 15 डी.पी.सी धवस्त किये गए। उक्त कार्यवाही रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला