आंवला कोतवाली में स्थित परामर्श केंद्र ने बुधवार को दोपहर दो बजे एक और उपलब्धि हासिल की। केंद्र के विद्वान सलाहकारों ने चार टूटे हुए परिवारों को आपसी समझदारी से फिर से एकजुट किया।परामर्श केंद्र की शुरुआत 12 मार्च 2025 को महिला सशक्तीकरण वर्ष के तहत की गई थी।