बुढ़ापे की लाठी और दिव्यांगों का सहारा कही जाने वाली पेंशन अब मुसीबत बन सकती है अगर आपने 31 अगस्त 2025 तक अपना आधार एकयक3 नहीं करवाया। जी हां, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने साफ-साफ कह दिया है कि जो पेंशन हितग्राही 31 अगस्त तक अपनी EKYC पूरी नहीं करवाएंगे, उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। पन्ना जिले में अब तक 98% से ज़्यादा लोगों ने तो EKYC करवा ली।