मेरठ में मंगलवार को पथिक सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के जन्मोत्सव कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर विरोध जताया। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर पुलिस को चकमा देकर समर्थकों के साथ गाड़ी से कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।