किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला जखीरा की रहने वाली हिबा ने बुधवार समय लगभग दोपहर के 2:00 बजे एसएसपी बरेली अनुराग आर्य को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया उसकी किराना स्टोर की दुकान है जिसका सामान वह एक युवक से मांगती थी और पैसे देती थी लेकिन इस बार युवक पैसे लेकर मुकर गया जिसकी शिकायत पिता ने एसएसपी बरेली अनुराग आर्य से की है।