7 सितंबर थे रविवार शाम 7:30 बजे गहलोत जी बताएं कि उनके सलाहकार कौन थे। उन्होंने अपने ही युवा नेताओं को नकारा निकम्मा बोलने की सलाह दी थी गहलोत ने पिछले 5 साल सिर्फ कुर्सी की लड़ाई में आपसी झगड़ा में निकाल दिए। मैं गहलोत से पूछना चाहता हूं कि वह युवाओं के विरोध में क्यों हैं ।गहलोत राजनीतिक मजे के लिए नहीं बल्कि जन सेवा के लिए होती है ।