कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,बचत भवन सभागार में,गुरुवार को जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई।यहां पहुंचे अमेठी जिले के कांग्रेस के पूर्व,एमएलसी दीपक सिंह ने, बीजेपी सरकार के,उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह झूठ बोलने में सबसे बड़े माहिर है।उनका कोई नहीं सुनता है।जिस पार्टी को छोड़कर जाते हैं।उसको गाली देते हैं,जिसकी वजह से यहां तक पहुंचे वह क्या कहेंगे।