सिवनी मालवा में डोल ग्यारस का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। बुधवार शाम 6 बजे बारिश में प्राचीन छतरी मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण का फूलों से सजा डोल निकला। डोल यात्रा गोटियापुरा से होकर पत्थर पुल और नगर के मुख्य मार्ग से गुजरी डोल यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली,वही महिलाओं ने जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की