रविवार को किन्नौर में लगातार बारिश होने के कारण यातयात पर असर पड़ा है,यह पूरी तरह से बाधित हो चुका है।मिली जानकारी के अनुसार नाथपा डैम की और मार्ग बहाल कर दिया गया है। NH प्राधिकरण ने बहाली के लिए मशीनरी तैनात कर दी है सेब वह मटर जैसी फसलों की आवाजाही के लिए दो स्पेन लगाए गए हैं जिससे किसान बागवान अपनी उपज सुरक्षित ला सकेगे।