दूधाखेड़ी माताजी मेले में पार्किंग के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली।प्रशासन की नाक के नीचे हो रही है अवैध भक्तों की आस्था के साथ हो रहा अन्याय। भानपुरा तहसील के ग्राम दूधाखेड़ी में विराजमान माता केसरदेवी के रूप में विराजमान दूधाखेड़ी माताजी में हर साल शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में शासन प्रशासन की निगरानी में मेले का आयोजन होता है।