अलीपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर से विवाहिता को फंदे से लटका कर हत्या मामले के आरोपी पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ह्त्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया गया था। मृतका की पहचान सोनू नोनिया की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई थी। जिसकी हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारोपी पति व सास को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।