जिले में हुई लगातार तेज बारिश के चलते चिड़ियावासा - तलवाड़ा मार्ग के मोतीरा नाले पर पर गुरुवार दोपहर 12 बजे पानी कि चादर चल रही हे हे। जो बीती शाम 6 बजे तक रपट पुलिए से पानी नहीं उतरा। इस परिस्थिति में मार्ग के दोनों तरफ चिड़ियावासा, सेमलिया, मोतीरा, वाका, घललिया,अरनिया,शिवपुरा,नारेलापाड़ा,आर्दशनगर,आदि दर्जनों गावों से आने-जाने वाले सैकड़ो लोग परेशान हुवे।