सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही परिजनों के साथ मारपीट की। घटना में आरोपी की पहचान मुसहरु कामत के 35 वर्षीय पुत्र गणेश कामत के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, गणेश कामत नशे की हालत में अपनी मां और भाई के साथ मारपीट कर रहा था। परिजनों के परेशान होने पर उसकी मां ने डायल-112 पर सूचना दी।