गुरुग्राम में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को हुई तेज बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया। पिछले 30 घंटे से बारिश की बूंदें गिर रही हैं, मंगलवार को कुछ हद तक स्थिति कंट्रोल में नजर आई। दिनभर जिला प्रशासन, नगर निगम, जीएमडीए और अन्य विभागों की टीमें ग्राउंड पर दिखाई दीं। कादरपुर और आसपास के इलाके में अरावली बांध टूटने का व्यापक असर देखने को मिला है।