सोमवार शाम करीब 4 बजे कस्बा के दुर्गानगर के बिजलीघर मैदान में 9दिवसीय श्रीमद देवी भागवत दिव्य संगीतमय कथा एंव मूर्ति स्थापना के मौके पर यमुना नदी से 51 कलश के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। बता दें कि 9 दिवसीय देवी कथा में सुप्रसिद्ध सरस कथा वाचक सुनैना किशोरी के मुखरविन्दु से भारी संख्या में लोग आंनद उठाएगें। उधर उदी रॉड पर देवी की स्थापना की गई।