हाथरस गेट थाना क्षेत्र के इगलास रोड गांव नगला सड़क पर स्थित एक बंद मकान में चोरों द्वारा चोरी के काफी लगातार प्रयास करने में कभी बाइक से गिर गए तो कभी सीसीटीवी तोड़े गए लेकिन चोर चोरी के प्रयास में सफल नहीं हुए! पास के लगे सीसीटीवी में 2 चोर कैद हो गए !जिसका वीडियो आज दिन शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से काफी तेजी से वायरल हो रहा है और मामला चर्चा का विषय बना!