फतेहपुर क़ी पंचायत बड़ी बतराहान के हाड़ा के एक परिवार क़ी दास्तान का वीडियो मंगलवार दोपहर बाद करीब डेढ बजे सामने आया. जिसमे मकान मालिक पिर्थी सिंह का कहना कि उन्हें सरकार ने मकान बनाने के लिए पैसे तो दिए लेकिन पड़ोसी ने स्टे ले लिया. जिस कारण उनका मकान नहीं बन पा रहा. वहीं जिस कच्चे मकान में मौजूदा समय में उक्त परिवार रह रहा है उसका एक हिस्सा गिर चुका है.